नोएडा पुलिस ने किया चरस तस्कर का भंडाफोड़ — डेढ़ किलो चरस के साथ शातिर गिरफ्तार!
#NoidaBreaking #NoidaPolice #DrugBust
नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। सेक्टर 58 थाना पुलिस ने अवैध गांजा और चरस की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शुभम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से डेढ़ किलो चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपी पहाड़ी इलाकों से चरस लाकर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था, खासतौर पर स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों के आसपास। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।