बदलापुर: बदलापुर थाने के सामने छात्र को चारपहिया वाहन ने कुचला, मुकदमा दर्ज
बदलापुर थाना के सामने सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के कक्षा 12 के छात्र मोहित को एक चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दी और गाड़ी रोकने के बजाय उसके ऊपर चढ़ा दी। हादसे में मोहित का पैर टूट गया और हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.