झींकपानी: झींकपानी-चाईबासा मुख्य मार्ग पर सोसोहातु के पास पिकअप और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत
घटना गुरुवार 3वजे की है कुमारडूंगी थाना क्षेत्र के बोरदोऱ निवासी अमर पिंगुआ उम्र 20वर्ष एवं बयदा निवासी विष्णु जेराई उम्र 20वर्ष अपने मोटरसाइकिल संख्याJH 06R9878 का सर्विसिंग करा कर लौट रहे थे की सोसोहातु के पास बिपरीत दिशा से आ रहे पिकअप मैक्स वाहन से टकरा गया, टक्कर इतनी जोर से थी की चालक(मोटरसाइकिल )का सर् फट गया और मस्तिष्क सडक पर फ़ैल गया जिससे अमरपिंगुआ