उनियारा: उनियारा के एसडीएम ने SIR कार्य में लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश
Uniara, Tonk | Nov 8, 2025 उनियारा उपखंड अधिकारी पूजा मीणा ने पराई, बोसरिया, खेड़ली आदि स्थानों का दौरा कर SIR कार्य का निरीक्षण किया। शनिवार शाम 6 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार एसडीएम पूजा मीणा ने कार्य में लापरवाही सामने आने पर भाग संख्या 158 के बीएलओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की। उन्होंने सभी बीएलओ को कार्य में लापरवाही नहीं बरतें के निर्देश दिए।