टेघरा गांव में रविवार की शाम करीब 4:00 करंट की चपेट में आने से एक बंदर बुरी तरह झूलस गया। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों के अनुसार इन दिनों गांव में बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई है। जो इधर-उधर घूमते और कूदते रहते हैं। इसी दौरान एक बंदर धारा प्रवाहित बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा।