बुधवार को गितवास फीडर में करीब तीन घण्टे सुबह 08 बजे से 11बजे तक बिजली बाधित रहेगा।इस अवधि में टी कटिंग और मेंटेनेंस कार्य किये जाने की जानकारी गुणवंती हाँसा पीएसएस ने दिया। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी जरूरी काम है सुबह 8:00 बजे से पहले सभी लोग कर ले।