मुगलसराय: पचफेडवा दुकान के सामने से खड़ी अपाची बाइक लेकर फरार हुआ चोर
अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेडवा में दुकान के सामने ख़डी अपाचे बाइक को लेकर चोर मौके से फरार हो गया। वही जानकारी के बाद पीड़ित ने मामले की सुचना पुलिस को दिया।वही मामले में पीड़ित ने आज शनिवार दोपहर 03 बजे बताया की 09 महीने पूर्व में उसकी दुकान से 01 लाख रूपये चोरी हो गये थे। वही पीड़ित द्वारा पुलिस से शिकायत कर मामले में कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।