रैपुरा: रैपुरा में कबाड़ी की दुकान से रेलवे का चोरी हुआ तार बरामद, दमोह RPF ने तांबे का तार किया ज़ब्त
Raipura, Panna | Nov 9, 2025 दिनांक 8 नवंबर की दोपहर लगभग 1 बजे दमोह आरपीएफ (RPF) की टीम ने रैपुरा स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर छापा मार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम को रेलवे में उपयोग होने वाली अंडरग्राउंड केबल से निकाला गया तांबे का तार बरामद हुआ।जानकारी के अनुसार चोरी की गई केबल को जलाकर उसका तांबा कबाड़ी समीम खान (दुकान जिओ सेंटर के सामने) को बेचा गया था।