पोहरी: मचाखुर्द से ईट राइट एवं वॉश अभियान का भव्य शुभारंभ, स्वास्थ्य कर्मियों ने पोषण और स्वच्छता पर दिया ज़ोर
विकास संवाद और चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) के सहयोग से संचालित समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन परियोजना के तहत, पोहरी ब्लॉक के ग्राम मचाखुर्द मे ईट राइट एवं वॉश अभियान का शुभारंभ किया गया।इस महत्वपूर्ण पहल का लक्ष्य पोहरी ब्लॉक के 15 चयनित गांवों में कुपोषण का उन्मूलन करना और स्थायी रूप से स्वच्छता व्यवहार मे सुधार लाना है जिसकी जानकारी शुक्रवार शाम 4 बजे दी है।