सदियन में अखण्ड हरिनाम सकीर्तन यज्ञ का आयोजन हुआ। यह मामला शाम पाँच बजे का है । इस मौके पर MLA संगीता देवी समेत कई अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह सकीर्तन हमें प्रेम , विनम्रता और एकता का संदेश देती है । यह केवल एक आयोजन नहीं बल्कि ईश्वर से सानिध्य का अनुभव है।