बरेली: बरेली में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए फूड बॉस्केट वितरित किए गए
Baraily, Raisen | Nov 11, 2025 कलेक्टर के निर्देश अनुसार मंगलवार को सिविल अस्पताल बरेली अंतर्गत आने वाले कुपोषित बच्चों को समाजसेवी संस्था टीम पहल द्वारा फूड बास्केट वितरित की गई। संस्था द्वारा 12 बच्चों को फूड बास्केट वितरित कि गईं। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में कुपोषण दूर करना है।