तमाड़ 1: नूरीडीह गागर सोतिया छठ घाट पर लोगों ने सूर्य को अर्घ्य दिया
Tamar 1, Ranchi | Oct 27, 2025 तमाड़ प्रखंड अंतर्गत नुरीडीह गागर सोतिया छठ घाट में आज सोमवार को शाम 5: 00 बजे छठ व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ व्रतियों ने छठी मईया की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की ।