सांगानेर: जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने अपहरण और लूट की वारदात का 36 घंटे में किया खुलासा, गैंग के 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार
जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने अपहरण और लूट के मामले का 36 घंटे में खुलासा करते हुए गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। वही जवाहर सर्किल थाना पुलिस की ओर से मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि गैंग किराए की गाड़ी लेकर अपहरण और लूट की वारदातों को अंजाम दिया करती थी। फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।