बिजनौर जिले में बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नुमाइश ग्राउंड चौकी पर बुधवार बृहस्पतिवार की रात्रि में करीब 12:00 बजे संदिग्ध पर्चे मिले जिस पर लिखा था पूजा तुम कहां हो मैं तुम्हें 17 सालों से तलाश रहा हूं। प्रेमी ने लिखा तमाम अदालत और आईपीएस आईएएस होने के बावजूद भी में तुम्हें तलाश रहा हूं तुम मेरे पास चली आओ