डुमरा: सीतामढ़ी में चुनाव व्यय अनुश्रवण टीमों का प्रशिक्षण संपन्न
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव–2025 की तैयारियों के तहत सीतामढ़ी समाहरणालय सभाकक्ष में FS, SST, VVT, VST, AT एवं AEO टीमों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। मास्टर ट्रेनर्स ने चुनाव खर्च निगरानी, अवैध नकद-शराब जब्ती, वीडियो सर्विलांस और लेखा संधारण की जानकारी दी।