आगर: कलेक्टर ने आगर जिले के 64 वर्षीय धावक तुलसीराम प्रजापति को किया सम्मानित
कलेक्टर प्रीति यादव ने मंगलवार शाम 5 बजे आगर जिले के वरिष्ठ धावक तुलसीराम प्रजापति को स्वर्ण पदक जीतने पर सम्मानित किया। उज्जैन में 9 से 10 नवंबर तक आयोजित पांचवीं मास्टर्स स्टेट चैंपियनशिप में 64 वर्षीय प्रजापति ने 400 मीटर दौड़ में “एक मिनट सैंतीस दशमलव नौ सेकंड” सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। कलेक्टर ने उन्हें गोल्ड मेडल पहनाकर बधाई दी।