थरथरी: नोनिया बिगहा: युवक ने गांव के ही व्यक्ति पर किडनी, फेफड़ा व आंख निकालने का प्रयास करने का आरोप लगाया, थाने में दी शिकायत
चंडी थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा के एक युवक ने गांव के एक व्यक्ति पर बहला फुसलाकर उत्तरा गांव ले जाने के बहाने से सुनसान जगह पर ले जाकर हाथ पैर बांध कर किडनी, फेफड़ा, आंख निकालाने का प्रयास का आरोप लगाते हुए सोमवार की दोपहर को चंडी थाना में आवेदन दिया है। पीड़ित युवक उमानाथ कुमार ने बताया कि