उज्जैन RTO द्वारा चलाए अभियान मै 29 बस के फिटनेस निरस्त किए गया है,, और 22 के बसों परमिट निलंबित कर 6 बसे जब्त भी की गई है। मुख्यालय के आदेश के बाद पूरे मप्र मै परिवहन विभाग द्वारा यात्री बसों खासकर स्लीपर बसों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार 2:00 बजे के लगभग आरटीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 बस के फिटनेस निरस्त किये गए है