सिंचाई विभाग निचली गंगा नहर प्रखंड डिवीजन कार्यालय में हुए भीषण अग्निकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे यह मामला और अधिक गंभीर और संदिग्ध होता जा रहा है। विभाग तीसरे कर्मचारी राजवीर उर्फ पिंटू निवासी दतावली की भूमिका को भी संदिग्ध मानते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। राजवीर का दो माह पहले ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप में स्थानांतरण हुआ था।