केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को शाम 7 बजे शिवपुरी जिले के कोलारस और जगतपुर में नवनिर्मित आधुनिक उप-डाकघरों का लोकार्पण किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने मशहूर गीत “चिट्ठी आई है” का जिक्र करते हुए कहा कि आज का डाकघर उस जमाने का नहीं रहा, जब उसकी पहचान सिर्फ चिट्ठियों तक सीमित थी।