हमीरपुर: जिले में पारा पहुंचा 44 डिग्री, जनजीवन हुआ प्रभावित
शनिवार की सुबह 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार आधा मई माह गुजरते ही मौसम का मिजाज सख्त हो गया है। हमीरपुर में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया। लू के थपेड़ों ने जनजीवन को भी बुरी तरह से प्रभावित कर दिया। शनिवार की सुबह से सबसे गरम दिन साबित होने लगा है। धूप निकली तो लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया। सुबह से ही तपन भरी गर्मी से लोग बेहाल नजर आए।