कसरावद: कसरावद गायत्री मंदिर में सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर पितरों की मुक्ति के लिए हुआ सामूहिक तर्पण और यज्ञ
कसरावद। पितृपक्ष की अंतिम अमावस्या पर कसरावद गायत्री मंदिर में सामूहिक तर्पण, पिंडदान और यज्ञ का आयोजन हुआ। नगर व आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने देव, ऋषि, दिव्य मनुष्य, दिव्य पितृ, यज्ञ, स्वगोत्र तर्पण और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गायत्री, महामृत्युंजय, यम गायत्री और पितृ गायत्री मंत्रों की आहुतियादी यह जानकारी रविवार सुबह 10 बजे के लगभग मिली है।