अन्ता: कांग्रेस के दिग्गज नेता भरत सिंह के निधन पर अंता विधानसभा क्षेत्र में मायूसी की लहर
Antah, Baran | Oct 7, 2025 राजस्थान के पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर के बीमारी से हुई अचानक मौत की खबर से अंता विधानसभा क्षेत्र में मायुस की लहर दौड़ गई तथा अनेक उनके प्रशंसको शुभ चिंतको ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हाड़ौती क्षेत्र ने एक ईमानदार नेता को खो दिया है। मंगलवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद इकबाल, अन्नू बाबा, वहीद भाई, अशफाक खान, घनश्याम गौतम...