सिहोरा: हरगढ़ के ग्राम घुघरा में जंगली सूअर का शिकार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
वन परिक्षेत्र सिहोरा अन्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र हरगढ़ के ग्राम घुघरा में जंगली सुअर के शिकार की सुचना पर हरकत में आये वन विभाग के अमले ने आई एफ एस रेन्जर अकाश पुरी गोस्वामी के मार्ग दर्शन बडी कार्यवाही करते हुए ने केवल जेसीबी से गड्ढा खोदकर शिकार किये गये दो वन्य प्राणी के अवशेष बरामद कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया।