पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब सेमरा सगरदीना थाना चिरैया निवासी खुशबू तारा के परिजन ने अस्पताल कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। खुशबू तारा अपने पिता रामातुल्लाह के साथ अस्पताल पहुंची और रोते-बिलखते हुए आरोप लगाया कि डिलीवरी के दौरान रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर एएनएम द्वारा घोर लापरवाही बरती गई।