मेदिनीनगर (डालटनगंज): जनकपुरी नहर किनारे सड़क की प्रथम महापौर ने निजी खर्च से कराई मरम्मत, लोगों ने किया स्वागत
मेदिनीनगर, वार्ड नंबर 06, जनकपुरी नहर किनारे की सड़क की स्थिति को देखते हुए, प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने अपने निजी खर्च से सड़क की मरम्मत करवाई।मरम्मत के बाद जब महापौर ने बुधवार की शाम करीब 5बजे मोहल्ले में पहुँचीं, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें गर्मजोशी, स्नेह और सम्मान के साथ स्वागत किया। इस मौके पर प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने कहा कि वार्डवासियों का प्रेम और आश