हरिद्वार: विष्णु गार्डन कॉलोनी में केमिकल इंजीनियर ने कार्बन डाई ऑक्साइड से आत्महत्या की, पत्नी को भेजे सुसाइड नोट में हुआ खुलासा
कनखल थाना क्षेत्र स्थित विष्णु गार्डन में एक केमिकल इंजीनियर ने आत्महत्या का अलग ही तरीका निकाला। उसने हीटर पर कोयला जलाकर कमरा बंद कर लिया। कार्बन डाई ऑक्साइड गैस बनने से उसकी मौत हो गई। पत्नी को वाट्सअप पर भेजे गए सुसाइड नोट में इसका खुलासा हुआ। मृतक कर्ज से परेशान था और माता पिता से भी संपत्ति के बंटवारे को लेकर नाराजगी चल रही थी। पुलिस जांच कर रही है।