पारू: पारु थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन से सबमर्सिबल मोटर और तार की चोरी की
पारु थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार और बुधवार के मध्य रात्रि बाजितपुर पंचायत भवन में अज्ञात चोरों के द्वारा सबमसिॅबल के मोटर और तार की चोरी कर ली वही मुखिया राजाबाबू के द्वारा बुधवार करीब 5:00 बजे लिखित आवेदन पारु थाना को दिया गया है।