कुटुंबा: संविधान दिवस पर पीएमश्री मध्य विद्यालय कुटुंबा में विविध कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों ने ली प्रस्तावना की शपथ
पीएमश्री मध्य विद्यालय कुटुंबा में बुधवार को संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत चेतना सत्र से हुई, जहां प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर प्रसाद साहु ने विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।