आमला: आमला में आवारा मवेशी बने आफत, पूर्व पार्षद ने नपा सीएमओ को स्थाई समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
Amla, Betul | Sep 14, 2025 आमला में 14 सितंबर कों 2 बजे के करीब पूर्व पार्षद राकेश धामोडे के द्वारा आमला में आवारा मवेशियों व शहर के कुत्तो के आतंग से परेशान हो रहे है। स्थाई समाधान नहीं होने पर नराजगी व्यक्त की है.जल्द समस्या का निराकरण नहीं होगा तो आंदोलन करेंगे। पूर्व पार्षद ने बताया कि आवारा मवेशीय से नगर के लोग बेहद परेशान है चौक चौराहे पर आवारा मवेशियों का झुंड नजर आता है।