हरदोई: मंदिर में मुण्डन संस्कार के दौरान चोरों ने घर में घुसकर की लाखों की चोरी, शहर के चौहान थोक की घटना
Hardoi, Hardoi | Oct 6, 2025 कोतवाली शहर के मोहल्ला चौहान थोक निवासी विवेक यादव कचहरी में कम्प्यूटर का काम करता है। सोमवार को विवेक की भांजी का मुण्डन था,घर में ताला लगा कर सारे लोग बाबा मंदिर में थे,उसी बीच छत के रास्ते से पहुंचे चोरों ने पहले तो उसके चाचा के कमरे़ का ताला तोड़ कर वहां माल-ज़ेवर पार कर नीचे विवेक के कमरे़ तक पहुंचे और सिल-बट्टे से ताला तोड़ जेवर व नकदी चोरी कर ली।