जतारा: जतारा में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई, उर नदी से एक एलएनटी व जेसीबी और डंपर जब्त
टीकमगढ़ में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जतारा एसडीएम संजय दुबे ने पुलिस बल के साथ उर नदी पर छापा मारा। इस दौरान मौके से एक एलएनटी मशीन, एक जेसीबी और एक हाइवा डंपर जब्त किया गया। जब्त किए गए वाहनों को देर रात जतारा थाने में रखवाया गया।