मंदसौर: किराने का सामान न देने पर दुकान व कार में तोड़फोड़, कार्रवाई के लिए एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार
मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुर्जर बर्डीया में विगद दिनों अंकित चौधरी द्वारा किराने की दुकान पर उधर सामान शराब ठेकेदार के लोगों को नहीं दिया गया तो दुकान एवं कार मे की तोड़फोड़ आरोपियों ने, और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी कार्यालय मौजूद अधिकारी को दिया SP के नाम ज्ञापन,