राजगढ़: ददरेवा में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप, राजगढ़ थाने में मामला दर्ज
Rajgarh, Churu | Oct 6, 2025 राजगढ थाना पुलिस ने ददरेवा निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पर पुरानी रंजिश को लेकर उसके एवं उसके परिजनों के साथ लाठी डण्डों से मारपीट करने के आरोप का मामला दर्ज किया है। शंकरलाल पुत्र गुगनराम नाई 35 साल निवासी ददरेवा ने गांव के आरोपीगण दिलीप कुमार, हंसराज व शीशपाल पुत्रगण रतनलाल व विशाल पुत्र दलीप कुमार नाई के खिलाफ लाठी डंडो से मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।