पलेरा: संजयनगर-बूदौर क्षेत्र में छापेमारी, मशीनें व वाहन जब्त,अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन की कड़ी कार्रवाई।। <nis:link nis:type=tag nis:id=palera nis:value=palera nis:enabled=true nis:link/>
पलेरा सहित जिले भर में लंबे समय से अवैध रेत खनन और परिवहन को लेकर उठ रही शिकायतों के बीच बुधवार की शाम प्रशासन ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की। यह कार्रवाई पलेरा के उर नदी क्षेत्र स्थित संजयनगर और बूदौर में प्रशासनिक टीम ने छापेमारी करते हुए अवैध खनन पर नकेल कसी। कार्रवाई का नेतृत्व जतारा एसडीएम संजय दुबे, तहसीलदार , पलेरा थाना प्रभारी ,और कनेरा चौकी प्रभारी