रूपवास: गांव खानुआ में स्थित पीएनबी बैंक से पैसे लेने आए बुजुर्ग की जेब से ₹50 हजार चोरी
रूपवास उपखंड की ग्राम पंचायत खानुआ में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालने आए एक बुजुर्ग की जेब से बैंक से निकाले गए 50 हजार रुपए अज्ञात चोरों ने पार कर दिए। पीड़ित ने घटना को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ गहनौली मोड थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित फौरन सिंह प्रजापत निवासी दौरदा ने बताया कि वह खानुआ में स्थित पीएनबी बैंक से पैसा निकालने के लिए आया था।