मधेपुर: पचही गांव स्थित सिद्धपीठ चामुण्डा स्थान में पांच दिवसीय महादेव पूजनोत्सव सम्पन्न, हवन अनुष्ठान आयोजित
मधेपुर प्रखंड के पचही गांव स्थित सिद्धपीठ चामुण्डा स्थान में पांच दिवसीय महादेव पूजनोत्सव रविवार को समाप्त हुआ। रविवार शाम चार बजे हवन अनुष्ठान विद्वान पंडितों द्वारा कराई गई। इस हवन अनुष्ठान के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।