करछना: यमुनापार क्षेत्र के विभिन्न थानों के पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का दिया संदेश
शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय एकता अखंडता और समरसता के प्रतीक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 150 वी जयंती पर डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के नेतृत्व में जोन के सभी थाना के पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई। इस दौरान दौड़ के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया गया गया। पुलिसकर्मियों में गजब का उत्साह रहा।