उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में बुधवार को 4:00 विभिन्न मदों से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अनाबद्ध निधि, डीएमएफटी, नीति आयोग फंड, एमपी-एमएलए लैड व सीएसआर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने आदि के निर्देश दिए गए।