मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के आगे के झुककर अभिवादन करने का एक तस्वीर परबत्ता विधायक बाबू लाल शौर्य का वायरल हुआ था। जिसके बाद आम लोग से लेकर राजनीति से जुड़े लोगों द्वारा जमकर टिप्पणी की जा रही थी। साथ ही विधायक को ट्रॉल किया जा रहा था। जिसमें कहा जा रहा था कि विधायक अधिकारी के समक्ष झुक गए। अब इसको लेकर विधायक ने बयान जारी है। अब विधायक का बयान भी वायरल हो रहा