मेरठ: लालकुर्ती में ईंटों से कुचलकर मजदूर की हत्या, कसेरूखेड़ा में मिला खून से लथपथ शव, पुलिस जांच में जुटी
Meerut, Meerut | Oct 23, 2025 मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र के कसेरूखेड़ा इलाके में गुरुवार सुबह एक मजदूर का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि उसकी ईंटों से कुचलकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान हरिद्वार लाल के रूप में हुई है, जो कसेरूखेड़ा का ही निवासी था और मजदूरी का काम करता था।