सत्तर कटैया: बिहरा थाना क्षेत्र के नंदलाली में ज़मीन विवाद, चार लोग हुए घायल
प्राप्त जानकारी अनुसार बिहरा थाना क्षेत्र के नंदलाली में जमीन विवाद में हुई मारपीट में चार लोग हुए जख्मी। जख्मी के परिजन ने बताया कि पंचायत खत्म होने के बाद मारपीट हुई है घटना सूचना मिलते ही मामले की जांच में जीत गई पुलिस ।