बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शेखपुरा के 09 थानों में अभया ब्रिगेड की शुरुआत हो गई है। यह टीम शेखपुरा के कोचिंग संस्थान और गर्ल्स कॉलेज के आसपास मंडराने वाले मजनुओं से निपटेगी। खास तौर पर स्कूल जाने के समय और वहां से लौट के समय रास्ते पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। बुधवार की दोपहर 3 बजे एसपी ने इसकी जानकारी दी।