बिलासपुर सदर: सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक त्रिलोक जंबाल ने कहा, हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है
सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक त्रिलोक जंबाल ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में कानून व्यवस्था के बुरे हाल हैं। इस शहर सरकार और प्रशासन की ओर से कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए।