पिड़ावा: रामठी में खेत पर कार्य कर रहे युवक की हुई मौत
पिड़ावा थाना क्षेत्र के रामठी गांव में खेत पर कार्य कर रहे एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है।जिसका बुधवार शाम करीब 6 बजे पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवनारायण खेत पर कृषि कार्य कर रहा था।उसी दौरान वो अचेत होकर नीचे गिर गया। जिसे ग्रामीणों ने पिड़ावा अस्पताल पहुंचाया।यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।