जौरा: जौरा तहसील की ग्राम पंचायत तिलावली में सरपंच और सचिव ने तालाब और रपटा के नाम पर किया घोटाला
Joura, Morena | Oct 9, 2025 जौरा तहसील के पहाड़गढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत तिलावली में सरपंच और सचिव ने तालाब और रपटा के नाम पर किया घोटाला। जानकारी के अनुसार बता दे कि ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच और सचिव ने पुराने तालाबों पर डेंटिंग पेंटिंग कर रिपेयरिंग कर नए तालाबों के नाम के रुपए निकालिए हैं एसडीएम ने जांच करने का दिया आश्वासन।