बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से रविवार की दोपहर 12 बजे एक महिला का थैला में रखा 5 हजार रुपये चोरी कर लिया गया। महिला दीपनगर थानां क्षेत्र के नगमा गांव निवासी कारु पासवान की पत्नी संजू देवी है। महिला ने बताया की अपने बेटे को एंटी रेबीज का इंजेक्शन दिलाने के लिए मॉडल अस्पताल आई थी। कुर्सी पर थैला रखकर सुई दिलाने गई उसी दौरान रुपये से भरे थैला किसी