जलालगढ़: रेशम प्रवीण हत्या कांड पर पिता ने कहा, सभी सातों अभियुक्त की गिरफ्तारी हो
रेशम प्रवीण के पिता का कहना है कि जलालगढ़ थाना क्षेत्र के जलालगढ़ पंचायत वार्ड संख्या- 7 खलीफा टोल में दहेज के लिए एक 25 वर्षीय विवाहिता रविवार रेशम प्रवीण की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई।