फुल्लीडूमर: भितिया बांध डाक बंगला के पास दर्जनों हरे-भरे पेड़ काटे गए, सीओ ने लिया संज्ञान
भीतिया वन कार्यालय के पूरब भीतिया बांध के डाक बंगला के आसपास बड़े-बड़े शीशम, खैर आदि के दर्जनों हरे भरे वृक्षों को स्थानीय लोगों ने गाजर मूली की तरह काटकर ढेर लगा दिया है। यह सब पिछले तीन दिनों से दिनदहाड़े किया जा रहा है। जिसे देखने वाला कोई नहीं। इतना ही नहीं पेड़ को मशीन से काटने के बाद उसे टुकड़े-टुकड़े कर वही सजाकर किसी व्यापारी की तरह रखा है।