झंझारपुर: कनकपुरा: चनौरागंज में इलाज कराने आए 55 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
चनौरागंज पंचायत के पासवान टोला में शनिवार की रात 55 वर्षीय एक बृद्ध की संदिग्ध मौत हो गई। कनकपुरा निवासी स्वर्गीय दर्शन सदाय का पुत्र दुखी सदाय बुखार लगने की दवा और इलाज कराने चनौरागंज तमुरिया रोड स्थित राघव मेडिकल के पास पहुंचा था।